रांची
अभी सर्दी ने पहली दस्तक ही दी है। लेकिन इस दौरान घने कोहरे का असर झारखंड से होकर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ना शुरू हो गया है। राज्य से होकर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें लेट होकर चल रही हैं। वहीं, रेलवे ने कोहर के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। कई ट्रनों को अलग-अलग दिन के लिए रद्द किया गया है। रद्द की गयी अधिकतर कोडरमा से होकर चलने वाली हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर से फरवरी माह के बीच कोडरमा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है। इससे शादी-ब्याह और छुटिट्यों में घर आने-जाने वालों की परेशानी बढ़ सकती है।
इन ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है
बता दें कि घने कोहरे के कारण सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को दिसंबर से एक मार्च तक सप्ताह में तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने संकेत दिया है कि कई ट्रेनों के फेरे भी घटाये जा सकते हैं। इन ट्रेनों में कोडरमा गया होकर चलने वाली धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है।
रद्द की गयी अन्य ट्रेनों की सूची
2987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी। 18103 टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द की गयी है। 18104 अमृतसर टाटा जालियांवाला एक्सप्रेस 6 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द है। 22857 सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। 22858 आनंदविहार सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दी गयी है। 12873 हटिया आनंदविहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी। 12874 आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दी गयी है।