logo

गोमो रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, कोच पूरी तरह जलकर खाक 

train_coach.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद के गोमो सिकलाइन रेलवे यार्ड में रविवार सुबह एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम और रेलवे कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आसपास खड़ी अन्य कोच को समय रहते हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, जिस कोच में आग लगी थी, वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।  

रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा  
चीफ रेलवे यार्ड अधिकारी सत्यनारायण झा के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे एक कोच में आग लगी। यह कोच अन्य रैकों के बीच खड़ी थी, जिससे आग फैलने की संभावना थी। लेकिन रेलवे अधिकारियों और कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित कोच को रैक से अलग कर दिया, जिससे आग को फैलने से रोक लिया गया।  
आग बुझाने के बाद कोच की जांच की गई, जिसमें शराब की बोतलें बरामद हुईं। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने कोच में शराब पीने के बाद सिगरेट पी, जिससे आग लगी। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की वजह से भी आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। 

सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि कोच का दरवाजा टूटा हुआ था और वहां शराब की बोतलें मिली हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि कितना नुकसान हुआ है।  


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dhanbad News Dhanbad Latest News Gomo Railway Yard Train caught fire