द फॉलोअप डेस्कः
सरहुल के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। खासकर प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। इस वर्ष झारखंड में सरहुल के मौके पर दो दिनों की छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी घोषणा की है। बता दें कि लंबे से सरहुल पर दो दिन के छुट्टी की मांग की जा रही थी। आखिरकार इस साल इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय छुट्टी की मांग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय छुट्टी घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली में आयोजित पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।