द फॉलोअप डेस्कः
रांची हिंसा मामले में डेली मार्केट पुलिस ने प्राथमिकी में 14 नए लोगों को अलग से जोड़कर अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों की जांच की गई। इनके खिलाफ मिले सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी की भी जांच की गई। जांच के क्रम में सभी अभियुक्तों के 10 जून 2022 की हिंसा में शामिल होने की बात सही पायी गई। इसके बाद पुलिस की ओर से तीन बार इनको नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने सभी लोगों के घर पर छापेमारी की तो सभी आरोपी फरार मिले।
इन लोगों को बनाया गया है आरोपी
रांची हिंसा मामले में मजिद आलम, मुन्ना गद्दी व सद्दाम गद्दी, खालीद उमर, जलालुद्दीन, बेलाल, मो नकीब एवं हारिफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वहीं, मो दानिश उर्फ बॉबी, मो दानिश अख्तर, संजर खान, मो साहनवाज आलम उर्फ सोनू, सुलेमान सिद्दिकी, मो शब्बीर आलम उर्फ सोनू, मो फैजान, मो तौहिद मंसूरी उर्फ गोल्डन, मो जलील, मो नियाज, मो मेराज गद्दी, मो कमालुद्दीन उर्फ विक्की, मो हैदर अली, मो फहीम खान उर्फ मुन्ना, मो गुफरान, मो महताब आलम, मो शमीम गद्दी, मो शमीम उर्फ सन्नी, मो आमीर वसीम, मो मोनू, मो शादाब उर्फ लाला, मो मुन्ना उर्फ मो मोजाहिद, मो आरिफ खान उर्फ रिंकू, मो बेलाल आदि को आरोपी बनाया गया है।
10 जून 2022 का है मामला
बता दें कि 10 जून 2022 को मेन रोड में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। मामले में डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी और लोअर बाजार थाने में 43 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। 36 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इस मामले में पहले से 22 नामजद दस हजार अज्ञात अभियुक्त बनाए गए थे। इसी में 14 नए लोगों को अलग से जोड़ा गया है।