logo

25 नहीं, अब 50 स्टूडेंट्स को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति का लाभ, हेमंत सरकार ने दी स्वीकृति

cm005.jpg

रांची 

राज्य सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का कोटा बढा दिया है। कल हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है। मंत्री दीपक बिरुआ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब 50 होनहार युवा विदेश में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना, 2020 (संशोधित 2022) में कोटिवार छात्र-छात्राओं की अनुमानित संख्या में वृद्धि की स्वीकृति दी गयी है। 

बिरुआ ने आगे बताया कि जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना को लेकर युवाओं में उत्सुकता है। बड़ी संख्या में युवा उच्च शिक्षा के लिए आवेदन जमा कर रहें हैं। उन्होंने पिछले ही महीने मुख्यमंत्री से युवाओं की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री से कहा था कि अगर हम 25 बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भेज सकते हैं तो 100 बच्चों को क्यों नहीं भेज सकते?  इसमें नीति निर्धारण की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही थी कि इसके दायरे को कहां-कहां तक ले जा सकते हैं। विचार के बाद कल की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। अब 25 के स्थान पर 50 छात्र इस योजना का लाभ लेकर पढ़ने के लिए विदेश जा सकेंगे। 


 

Tags -  students benefit Jaipal Singh Munda overseas scholarship Jharkhand News News