द फॉलोअप डेस्कः
कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में एक बड़े फर्नीचर की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। दुकान परिसर में रह रहे व्यवसायी अशोक अग्रवाल और उनके परिवार ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई है। दुकान हनुमान मंदिर से सटा हुआ है, जिसका नाम विकास फर्नीचर है। घटना रात ढाई बजे की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। चुंकी फर्नीचर दुकान में ज्यादातर सामान लकड़ी की ही थी इसलिए आग को फैलते देर नहीं लगी। आग की लपटें काफी भयावह थी।
हो सकता था बड़ा हादसा
अशोक अग्रवाल ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना के आधा घंटा बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा, तब तक दुकान का ज्यादातर हिस्साा जल चुका था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फर्नीचर दुकान से थोड़ी ही दूर पर पेट्रोल पंप है। आग की लपटें अगर वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो जाता। इस अगलगी से कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इसका आकलन फिलहाल नहीं किया गया है। लेकिन काफी महंगे-महंगे फर्नीचर जलकर राख हो गये हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT