logo

बेटी की मौत में न्याय की गुहार लगाने विधानसभा पहुंचे पिता, बाबूलाल मरांडी ने CM से किया आग्रह; जयराम ने दिया मदद का भरोसा 

पिता.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका के जरमुंडी निवासी विकास यादव अपनी 15 वर्षीय बेटी सृष्टि भारती की मौत के मामले में न्याय की गुहार लगाने के लिए गुरुवार को विधानसभा पहुंचे। विकास का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी और पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। विधानसभा में विकास से विधायक जयराम महतो से मुलाकात भी की और उन्हें सारी आपबीती बताई। जयराम महतो ने उन्हें मदद का आश्वाशन दिया। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया हैं। 

बता दें कि सृष्टि भारती मधुपुर के कार्मेल स्कूल में दसवीं की छात्रा थी। 15 जुलाई 2024 को वह मधुपुर से जरमुंडी आ रही थी। लेकिन उसकी सहेली काव्या ने फोन कर बताया कि सृष्टि का एक्सीडेंट हो गया है। विकास जब अस्पताल पहुंचे तो सृष्टि ने उन्हें बताया कि रितेश रंजन नामक युवक उसे मधुपुर रेलवे स्टेशन से बहलाकर रेस्टोरेंट ले गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। इलाज के दौरान सृष्टि की मौत हो गई। विकास का कहना है कि मामले में एक बड़े अधिकारी के बेटे का नाम आने की वजह से पुलिस अपराधियों को बचाने में जुटी है। इसी वजह से वे न्याय की मांग लेकर विधानसभा तक आए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विधानसभा से हटा दिया। 

डुमरी विधायक जयराम महतो ने विकास को न्याय के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने इस मामले को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा करते हुए हेमंत सोरेन तत्काल इस मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। इस घटना को लेकर मधुपुर थाना में रितेश रंजन और अन्य के खिलाफ केस दर्ज है। अब पीड़ित पिता सरकार और प्रशासन से अपनी बेटी के लिए न्याय की आस लगाए हुए हैं। 

Tags - jharkhand-news-jharkhand-hindi-news-jharkhand-latest-news-assembly-babulal-marandi-jairam-mahato