द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखण्ड क्षेत्र के खेतको के रहनेवाले एक प्रवासी मजदूर का शव 40 दिनों से विदेश में पड़ा हुआ है। परिजनों के द्वारा शव मंगाए जाने की मांग की जा रही है। विदेश से शव नहीं आने की चिंता से परिजन परेशान हैं। बता दें कि खेतको के प्रवासी मजदूर हीरामन महतो सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता था। 40 दिन पूर्व उसका निधन वहां हो गया था। लेकिन अब तक शव वहां से नहीं पहुंचा है और न ही मुआवजा मिलने की दिशा में कोई सार्थक पहल हुई है। प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकंदर अली ने बताया कि प्रवासी मजदूर का शव नहीं आने से परिजनों में मायूसी है।
एक तो मौत के सदमे से परिवार नहीं उबर पा रहे हैं वहीं शव के दीदार के लिए भी परिजनों को इंतजार करना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि हीरामन महतो की 8 दिसंबर को सऊदी अरब में मौत हो गई थी। पत्नी सोमरी देवी ने पति का शव घर भेजने में सहयोग करने की मांग सरकार से की है। यहां यह भी बता दें कि विदेश में प्रवासी मजदूर की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई प्रवासी मजदूरों की विदेशों में मौत हो चुकी है। कुछ शव तो विदेश से 6 महीने में आने का रिकॉर्ड है।