logo

Ranchi : हटिया स्टेशन में फर्जी सब इंसपेक्टर पकड़ाया, सालभर से फ्री में कर रहा था यात्रा 

rpfff.jpg

रांचीः
हटिया रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है जो नकली सब इंस्पेक्टर बनकर मुफ्त सफर का आनंद लिया करता था। वह ट्रेन में सालभर से फ्री में सफ़र कर रहा था। मजे की बात तो यह है कि वह हर बार रेलवे को चकमा दे देता था। शख्स का नाम मनोज प्रसाद है। मनोज हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म पर नकली सब इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था। मनोज प्रसाद आरा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।


राउरकेला जाने वाला था
आरोपी मनोज ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक साल से फ्री में सफर कर रहा है। बता दें कि आरोपी नकली सब इंस्पेक्टर हटिया पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर हटिया पहुंचा था। इसके बाद राउरकेला जाने वाला था। इसी क्रम में आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया गया। बता दें कि अभी अन्य बिंदुओ पर भी पूछताछ चल रहीं है. फ़र्ज़ीवाड़े की आशंका को लेकर विभिन्न रेल थाना से संपर्क साधा जा रहा है. हालांकि इस मामले पर अधिकारी अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।