logo

सूबे में बनाये जा रहे नकली डोमेसाइल और बर्थ सर्टिफिकेट, CBI ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट

FAKE19.jpg

रांची 

झारखंड में नकली डोमेसाइल (Domicile) और बर्थ सर्टिफिकेट बनाये जा रहे हैं। CBI ने इसका खुलासा किया है औऱ इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है। मिली खबर के मुताबिक राज्य से बाहर के लोग नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल प्रतिष्ठित स्कूल और कॉलेज में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए कर रहे हैं। बता दें कि समय-समय पर नकली जन्म प्रमाण पत्र औऱ आवासीय बनाने की शिकायतें भी मिलती रही हैं। ताजा मामले में CBI ने रपट दी है। जांच एजेंसी ने कहा है कि तिलैया कोडरमा के सैनिक स्कूल में कई अभिभावकों ने बच्चों का एडमिशन झारखंड कोटे से कराने के लिए नकली डोमेसाइल का सहारा लिया। 

इनके सहयोग से बनता है नकली प्रमाण पत्र 

बता दें कि नकली जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय और डोमेसाइल बनाने के लिए कई लोग गलत तरीके से इसमें सहयोग करते हैं। इसमें ग्राम पंचायत, मुखिया, पंचायत सचिव और फिर वार्ड पार्षद की प्राथमकि सहभागिता होती है। CBI ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जरूरत है। कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर ये नकली दस्तावेज का ये गोरखधंधा चल रहा है। अधिकतर मामलों में नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमामल शैत्रणिक संस्थाओं में एडमिशन के लिए किया जा रहा है।