logo

सूचना : JSSC का फर्जी वेबसाइट बनाकर परीक्षा संबंधी गलत सूचना फैलाई जा रही, सावधान रहें

JSSC27.jpg

रांचीः 
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) का एक फर्जी वेबसाइट बनाकर भ्रामक परीक्षा संबंधी सूचनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। फर्जी वेबसाइट पर विज्ञापनों का प्रकाशन, ऑनलाइन आवेदन जैसी खबरें चलाई जा रही है। इसे लेकर आयोग ने एक पत्र जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है। जेएसएससी ने कहा है कि विभिन्न परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना आयोग के एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की वेबसाइट का भरोसा नहीं करना है। अगर कोई फर्जी वेबसाइट पर भरोसा करके इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होता है तो इसके लिए वे जिम्मेदार स्वयं होंगे।  जिस फर्जी बेवसाइट का प्रचार किया जा रहा है वह है https://jhrpssc.in