logo

मंईयां योजना में बन रहा है हर दिन नया रिकॉर्ड, अब तक जमा हो चुके हैं 43 लाख से अधिक फॉर्म

MYOJNA181.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईंया योजना' में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में फॉर्म जमा हो रहे हैं। रविवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि झारखंड 'मुख्यमंत्री मइयां योजना' के 43,03145 लाख फार्म जमा हो चुके हैं। शाम पांच बजकर 53 मिनट तक 3998572 आवेदन स्वीकृत भी किए जा चुके हैं। यह उपलब्धि दर्शाती है कि इस योजना ने जन मुहिम का रूप ले लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 21 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाओं को सरकार हर महीने ₹1000 उनके खाते में भेजेगी।

सरकार की ओर से यह बताया गया था कि इस योजना से राज्य की लगभग 50 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना से जुड़ी हर जानकारी और हर अपडेट लगातार साझा कर रहे हैं। योजना में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जिलों के उपायुक्त की सराहना भी कर रहे हैं और जहां कमी दिख रही है वहां सार्वजनिक तौर पर बता  भी रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि पहले इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन जमा हो रहा था लेकिन जब से ऑफलाइन फॉर्म जमा करने का प्रावधान हुआ है तब से फार्म जमा होने की गति काफी तेज हो गई है। 

Tags - Mainiyaan schemerecordJharkhand News