logo

पलामू में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर

OO1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू में पुलिस और सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान चल रहा है। सोमवार शाम से मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीताचुआं इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है। यह मुठभेड़ सोमवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुई और मंगलवार सुबह तक इलाके में गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

15 लाख के इनामी नक्सली को भी लगी गोली
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी टॉप माओवादी नितेश यादव भी घायल हुआ है। उसके दस्ते में करीब आधा दर्जन नक्सली शामिल हैं। इनमें से एक और नाम 10 लाख के इनामी संजय गोदराम का है। यह मुठभेड़ उस इलाके में हुई है जिसे माओवादी लंबे समय से अपना मजबूत ठिकाना मानते रहे हैं। सीताचुआं का इलाका चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है और माओवादियों के छिपने के लिए मुफीद माना जाता है। 

एसपी खुद मौके पर मौजूद
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी सर्च अभियान जारी है और जल्द ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को मौके से तुलसी भुइयां का शव और एक SLR राइफल बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि माओवादियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है और सर्च अभियान से और भी अहम सुराग मिल सकते हैं।


 

Tags - Jharkhand News Palamu News Palamu Hindi News Palamu Latest News Encounter