रांचीः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोज़गार मेला के तहत देश के 45 स्थानों से लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया। इधर झारखंड में जनजातीय मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची के सेंबो स्थित CRPF कैंप में नियुक्ति पत्र वितरित किया। रांची में रोजगार मेला का आयोजन सुबह 9.30 बजे से आरंभ हो गया। रांची में 170 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें भारतीय रेलवे से 62, एसएलबीसी से 19, सीआइएसएफ से 20, इएसआइसी से 06, आइटीबीपी से आठ, एसएसबी से 39, असम राइफल से 16 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रोज़गार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया, औऱ यह नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। प्रधानमंत्री ने मौके पर कहा कि इस रोज़गार मेला को देखकर पता चलता है कि सरकार किस तरह युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। हमारे देश में युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा काम आए इसपर सरकार सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा।