logo

दिल्ली के स्कूल में E_MAIL के जरिए मिली बम की धमकी, खाली कराया गया कैंपस

SCHOOL3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

दिल्ली में बुधवार को बम होने की सूचना मिलने के बाद द इंडियन स्कूल को फौरन खाली करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी के पास सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल के अंदर एक धमकी भरा E_MAIL आया। जिसमें बताया गया कि स्कूल के अंदर बम लगाया गया है। जिसके बाद स्कूल के बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ भेज दिया गया। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली कराया गया।

यह भी पढ़ें: IHM के ग्रेजुएशन समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की शिरकत, क्या कुछ कहा- हुबहू पढ़िए

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

मामले की सूचना पर बम स्क्वॉड स्कूल पहुंचा। जिसके बाद स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन, करीब 2 घंटे तक चलाए गए इस सर्च अभियान में को बम नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक स्कूल के शिक्षक ने आशंका जताई कि इसके पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। इसके साथ ही साइबर टीम ईमेल से संबंधित जानकारी खंघाल रही है।

डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर की तलाशी

मामले के संबंध में बताया गया कि स्कूल में सुबह 10 बजकर 50 मिनट में बम रखे जाने का ईमेल आया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दी। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवान, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी शरु कर दिया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT