logo

झारखंड विस चुनाव में आएगी अर्धसैनिक बल की 119 कंपनी, 11 हजार जवान रहेंगे तैनात

jharkhand2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस बार राज्य में 2 चरणों में चुनाव होगा, जिसमें चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को संपन्न होगा। वहीं, इसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड पुलिस भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। इसके लिए विधानसभा चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बल की 119 कंपनी झारखंड में तैनात होगी, जिसमें 11 हजार जवान रहेंगे। इनमें से 91 अर्धसैनिक बल की कंपनियां झारखंड आ चुकी हैं। आपको बता दें, झारखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की थी।

हर जिले में होगी 3 से 5 कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती
जानकारी हो, विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में अर्धसैनिक बल की कुल 119 कंपनियां तैनात होंगी। इसमें बीएसएफ की 43 कंपनी, सीआरपीएफ की 36, आईटीबीपी की 15, सीआईएसएफ की 10 और एसएसबी की 15 कंपनी शामिल हैं। 

आपको बता दें, चुनाव के दौरान एक जिले में करीब 3 से 5 कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी। इन बलों को फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, चेकिंग आदि के कार्यों में लगाया जाएगा, ताकि आमजनों में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद को लेकर विश्वास जागे।

Tags - paramilitary forces Jharkhand assembly elections 11 thousand soldiers News Jharkhand Jharkhand latest News Elections