logo

चुनाव आयोग ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर तेवर तल्ख किए, दिए कार्रवाई के निर्देश

12222.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चुनाव आयोग द्वारा महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणियां करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। मिली खबरों के मुताबिक, आयोग द्वारा राजनीतिक दलों और नेताओं को नसीहत दी गई है कि चुनाव प्रचार के दौरान या सार्वजनिक जीवन में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों से बचना चाहिए।

चुनाव आयोग के पास आ रही शिकायतें 
यह निर्देश आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य भर के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में जारी किया। इस दौरान आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद महाराष्ट्र से कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जो परेशान करने वाली हैं। इसमें बताया गया कि महिला प्रत्याशियों के खिलाफ अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। इसे लेकर आयोग ने अधिकारियों से इस तरह के मामलों में नजर रखने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।झारखंड में भी हुआ था मामला
बता दें कि झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां भी कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर जामताड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में भी चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की गई थी। बहरहाल, इस मामले में इरफान अंसारी ने बाद में सीता सोरेन से माफी मांगी थी और अपनी सफाई भी दी थी। 

Tags - Election Commission Election News Assembly Elections 2024 Assembly Elections breakingJharkhand News