द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गिरिडीह जिले में बीती रात चार हाथियों की झुंड ने एक घर को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री बेबी देवी ने घटनास्थल पर जाकर उनके परिजिनों से मुलाकात की है। और हर प्रकार की सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वन विभाग के सभी पदाधिकारियों को पीड़िता परिजनों को सहयोग देने की बात कही है। वहीं मृतक के परिजिनों को तत्काल 40 हजार रूपये मदद के तौर पर दिये गये हैं। शेष 360000 जल्द ही दिए जाएंगे।
पूर्व मंत्री ट्वीट कर कहा है कि "आज प्रातः अतकी पंचायत अंतर्गत ग्राम बेलाटांड़ निवासी शिकरा हेम्ब्रम जी को हाथियों ने कुचल कर मार दिया। सूचना मिलते हीं मैंने घटनास्थल पर जा कर उनके परिजनों को किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। मैंने वन विभाग के अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को सभी सहयोग देने की बात कही है। तत्काल 40,000 रु मृतक की पत्नी को दिए गए हैं और बकाया 3,60000 भी शीघ्र दे दिए जाएंगे। ईश्वर मृतक की आत्मा को सदगति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि।"