लोहरदगा
एससी और एसटी श्रेणी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के कई संगठनो ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया है। इस बंद को कई राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन दे रही हैं। भारत बंद का असर लोहरदगा में भी देखने को मिल रहा है। भारत बंद के समर्थन में जेएमएम के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है। जिले के शहरी क्षेत्र स्थित संख मोड़ के समीप भारत बंद को सफल बनाने के लिए जेएमएम के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर गाड़ियों का आवागमन बाधित कर दिया है।
एसटी एससी संगठन के साथ जेएमएम के कार्यकर्ता मिलकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाकर बंद करवा रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध भी जताया है। जेएमएम कार्यकर्ताओ ने बताया कि केंद्र सरकार न्यायालय के द्वारा एसटी एससी आरक्षण में वर्गीकरण करने का कार्य कर रही है जो कही से भी उचित नहीं है। जेएमएम एसटी एससी ओबीसी के संगठनों के साथ मिलकर इस भारत बंद के समर्थन में सड़को पर है और बंदी को सफल बनाने में लगी हुई है। केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है। और एसटी एससी का आरक्षण खत्म करना चाहती हैं जिसका हम विरोध कर रहे हैं।