logo

रांची : Nucleus मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से ED का समन जारी, होगी पूछताछ

mall.jpg

रांची:
लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल (Nuclus mall) के मालिक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार यानी 8 नवंबर को पूछताछ करेगी। इसके लिए ईडी ने समन जारी कर दिया (ED summoned) है जिसमें 8 नवंबर को रांची स्थित जोनल ऑफिस बुलाया (Called at the zonal office in Ranchi) है। जानकारी हो कि 4 नवंबर को विष्णु अग्रवाल के 2 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे। सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी की टीम विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी।

कई अधिकारी और कर्मचारी के नाम आए सामने
सेना में जमीन के अवैध कब्जा मामले को लेकर ईडी को शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि जमीन के अवैध कारोबारी में कई लोग अकूत संपत्ति अर्जित कर बैठे हैं। शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताई गई थी। शिकायत मिलने के बाद ईडी की टीम ने मामले की पूरी गंभीरता से जांच करते हुए कांके रोड स्थित आवास और कोलकाता में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में कई अहम सुराग और दस्तावेज हाथ लगे। साथ ही इस फर्जीवाड़े में कई अधिकारी और कर्मचारी के शामिल होने की भी बात सामने आई है।


कौन है विष्णु अग्रवाल
विष्णु अग्रवाल मूल रूप से बंगाल के झालदा के निवासी हैं। इनका विवादित भूमि को खरीद बिक्री करने का पुराना इतिहास रहा  है। फरवरी 2018 में उन्होंने महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से 3.75 एकड़ जमीन खरीदी और 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया। यह जमीन सिरमटोली चौक पर स्थित एक प्रमुख भूमि है और यह भूमि सेना के कब्जे में है। इसी तरह उन्होंने कुगरू में 9.3 एकड़ खासमहल जमीन खरीदी थी। जमीन के दस्तावेज जाली थे और जांच के आदेश दिए गए थे।