रांची
झारखंड सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी कल यानी 15 मई को भी पूछताछ करेगी। बता दें कि मंत्री आलमगीर से आज मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने तकरीबन 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की। ईडी ने उनको 6 मई को उनके पीएस के घरेलू सहायक के फ्लैट सहित अन्य ठिकानों को मिलाकर कुल 35 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बरामद की थी। आलमगीर आलम से इसी सिलसिले में पूछताछ हो रही थी। वे मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे ही ईडी कार्यालय पहुंचे थे। वे देर शाम तकरीबन साढ़े 8 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले। अब कल, बुधवार को उनसे ईडी फिर पूछताछ करेगी।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -