द फॉलोअप डेस्कः
जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समन मिलने के बावजूद भी ED के सामने पेश नहीं रहे थे। ऐसे में अब ED की टीम खुद सीएम सोरेन से पूछताछ करने करने सीएम आवास जाएगी। ED की टीम आज सोरेन के आवासीय कार्यालय में उनसे पूछताछ करेगी। ED की टीम करीब 12:00 सीएम आवास पहुंचेगी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आवास के आस पास पैनी नजर रखी जा रही है। रांची के ED ऑफिस के साथ ही सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि भीड़ को रोका जा सके। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अतिरिक्त तैनाती की गई है। पूरे राज्य में भी जिला बल के अलावा जैप, आईआरबी के जवानों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री आवास के आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, ताकि ईडी के अधिकारियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
आंठवे समन पर बनी बात
दरअसल ED मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। ED पूछताछ के लिए सीएम सोरेन को एक दो नहीं बल्कि सात पर समन भेज चुकी है, पहला समन अगस्त में भेजा गया था, सात बार समन मिलने के बावजूद सीएम सोरेन एक भी बार ED के सामने पेश नहीं हुए। जिसके बाद ED ने सीएम पूछताछ के लिए 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच उपलब्ध रहने को कहा था। वहीं सीएम ने जांच एजेंसी को 20 जनवरी को अपने आवास पर बयान दर्ज कराने की बात कही।
इस वजह से पूछताछ की जरूरत पड़ी
सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने छानबीन की थी। ईडी ने अनुसंधान के क्रम में ही बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। ईडी ने उनका मोबाइल भी जब्त किया था। भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से बरामद दस्तावेज व मोबाइल में मिले डिजिटल साक्ष्य की समीक्षा के क्रम में ईडी को मुख्यमंत्री की भूमिका की जांच की आवश्यकता महसूस हुई है।
ED के खिलाफ आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन
इधर सीएम सोरेन से पूछताछ से पहले शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ राजधानी रांची में मार्च निकाला। आदिवासी संगठन केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि बीजेपी के इशारों पर ED सीएम सोरेन को परेशान कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं है, ED वहां क्यों चुप है। तिर्की ने कहा कि ये बीजेपी की साजिश है वो हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करना चाहती है।