द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के रिमांड पर फैसला आ गया है। उन्हें 5 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। दरअसल ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की ही रिमांड स्वीकार की है। इससे पहले गुरुवार को भी सीएम हेमंत को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां 2 घंटे तक बहस चली थी। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया था। रिमांड की अवधि कल से शुरू होगी।
सुप्रीम कोर्ट में नहीं सुनवाई
इधर थोड़ी ही देर पहले यह भी खबर आई कि हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई करने से साफ मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पहले आपको हाईकोर्ट जाना चाहिे था। कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। एससी ने कहा है कि अदालतें सभी के लिए खुली है। हाईकोर्ट संवैधानिक अदालत है। यदि हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो हमें सभी को देनी होगी। ऐसे में यह हेमंत सोरेन के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
बुधवार देर शाम हिरासत में लिए गये थे
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को बुधवार देर शाम 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। बुधवार की रात उनको ईडी दफ्तर में ही रखा गया। वहीं उनका मेडिकल चेकअप हुआ। इससे पहले उन्होंने ईडी अधिकारियों के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। गुरुवार को हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। इधर चंपई सोरेन राज्य के नये मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन ने शपथ ले ली है। वह राज्य के 12 वें मुख्यमंत्री बन गये हैं।