logo

Ranchi : दूसरे दिन भी ईडी पहुंची डीएमओ ऑफिस, जांच करने में जुटी 

dmo1.jpg

साहिबगंजः
ईडी की टीम मंगलवार  को भी साहिबगंज के जिला खनन कार्यालय (District Mining Office) पहुंची है। टीम के साथ CRPF के जवान भी हैं। ईडी ने जिले में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग की जतायी थी। खनन कार्यालय से निकलकर ईडी की एक टीम खनन क्षेत्र में मापी करने निकल गई। पहली टीम के साथ वन विभाग के रेंजर एवं व अमीन की पूरी टीम है। वहीं दूसरी टीम सकरीगली समदा पहुंची जहां जहाज सहित अन्य का छानबीन और जांच करने में जुटी है। 

 

कल डीएमओ से मांगे गये थे दस्तावेज 
गौरतलब है कि सोमवार की शाम भी ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची थी। ईडी की टीम लगभग 12:20 बजे ज़िला खनन कार्यालय पहुंची थी। जहां टीम ने डीएमओ विभूति कुमार से पिछले 3 वर्षों में हुए खनन लीज की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही संबंधित दस्तावेज भी कलेक्ट किया था। इसके बाद ईडी की टीम मारीकुटी पहाड़ पहुंची थी। जहां टीम ने कई वाहन चालकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की। ईडी फिर मां दुर्गा स्टोन वर्क्स व मां अम्बे स्टोन पहुंची जहां चालकों का बयान कलमबंद किया। इसके बाद टीम पहाड़ पर स्थित खदान की मापी करने निकल गयी। इस दौरान डीएमओ विभूति कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व अन्य मौजूद थे।