logo

Ranchi : ED ने आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को किया तलब, CA सुमन के साथ बिठाकर पूछताछ

PUJASINGHAL21.jpg

रांची: 

झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की। गौरतलब है कि ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक को राजधानी रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस बुलाया था। जानकारी के मुताबिक यहां सीए सुमन सिंह औऱ अभिषेक झा को आमने-सामने बिठाकर अधिकारियों ने पूछताछ की। 


सुमन कुमार सिंह ने क्या आरोप लगाया! 
गौरतलब है कि सुमन कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि ईडी के अधिकारी उसपर लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अधिकारी पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे का नाम लेने का दवाब बना रहे हैं। इसी मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पूजा सिंघल के बहाने भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ करना चाहती है। 

ईडी को छापेमारी में अब तक क्या-क्या मिला! 
बता दें कि ईडी ने अब तक पूजा सिंघल के सरकारी आवास, उनके पति अभिषेक झा द्वारा संचालित पल्स अस्पताल और सीए सुमन कुमार सिंह के आवास पर छापेमारी कर 19.31 करोड़ रुपये नकद, 150 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज, डायरी और 20 शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। हालांकि, अभी और भी कई जानकारियां सामने आना बाकी है।