logo

Ranchi : दूसरे दिन की पूछताछ में अमित अग्रवाल से ED ने पूछा- कितने में हुई थी डील

ED5.jpg

रांची: 

कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल से लगातार ईडी ने दूसरे दिन भी पूछताछ की। अमित अग्रवाल से  ईडी ने पूछा कि जिस जनहित याचिका से उनका नाम हटाया गया, उसके लिए उनसे कितने रुपये कब और कैसे मांगे गए थे। कब-कब उनकी और अधिवक्ता राजीव कुमार की बातें हुई। बातें कैसे होती थी। पैसों की डील कितने में तय हुई थी। इन सारे सवालों का जवाब ईडी को अमित अग्रवाल ने दिया है। बात दें कि अमित अग्रवाल की शिकायत पर ही राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया था। 


और भी कई सवाल किये गये 
अमित अग्रवाल की प्राथमिकी के आधार पर ही अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से 50 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता में 31 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। ईडी कार्यालय में अमित अग्रवाल से रिट याचिका 4290 ऑफ 2021 में शिवशंकर शर्मा द्वारा बनाये गये रिस्पांडेंट मामले में पूछताछ की गयी। ईडी की तरफ से यह भी पूछा गया कि अमित अग्रवाल का शेल कंपनियों के लेन-देन मामले में क्या लेना-देना है। कैसे उनका नाम शिव शंकर शर्मा की याचिका में आया।