logo

राजीव अरुण एक्का को ED ने जारी किया समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

ARUN1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड के सीनियर आईएएस अफसर राजीव अरुण एक्का को आखिरकार ईडी ने समन जारी कर ही दिया। पिछले कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए ईडी बुला सकती है। आखिरकार बुधवार कि सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर आने का निमंत्रण राजीव अरुण एक्का को मिल ही गया। गौरतलब है कि भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से जुड़ा एक वीडियो उजागर किया था।


ईडी की रडार पर राजीव 
बाबूलाल मरांडी ने दावा किया था कि यह वीडियो दलाल विशाल चौधरी के ऑफिस का है। जहां राजीव अरुण एक्का सरकारी फाइलों का निष्पादन कर रहे हैं। इसके बाद तुरंत ही राजीव अरुण एक्का को प्रधान सचिव के पद से हटाकर पंचायती विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया। अब मामले में अपडेट यह है कि आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ईडी की रडार पर है उन्हें ईडी ने समन जारी कर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से यह खबरें निकलकर सामने आ रही है। राजीव अरुण एक्का ने वीडियो सामने आने के बाद कहा था कि किसी से दोस्ती करना गलत बात नहीं है। और बाबूलाल मरांडी जिस तरह से मेरी वीडियो सबके सामने पेश कर रहे है वह पूरी तरह से द्वेष की भावना है। राजनीतिक लड़ाई में मुझे बिना मतलब ही घसीटा जा रहा। वैसे भी इनदिनों झारखंड में लगातार आईएएस अफसर ईडी की रडार पर आ रहे हैं। राजीव अरुण एक्का तीसरे अफसर होंगे जिससे ईडी पूछताछ करेगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT