रांचीः
झारखंड में 6 मई 2022 से ही लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। एक के बाद एक ईडी ने कई लोगों पर अपना शिकंजा कसा है। सबसे पहले ईडी की कार्रवाई पूजा सिंघल से शुरू हुई थी। पूजा सिंघल मनी लांड्रिंग मामले और मनरेगा घोटाले मामले में फिलहाल जेल में बंद है। अब ईडी की छानबीन का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी ने पूजा सिंघल के हॉस्पिटल पल्स को बनाने वाले ठेकेदारों को नोटिस भेजा है। कहा जा रहा है कि इन ठेकेदारों से पूछताछ की जाएगी।
छोटा इन्वेस्टमेंट दिखाया गया
बता दें कि पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। ईडी को संदेह है कि मनरेगा घोटाले से अर्जित रुपयों से अस्पताल बनाया गया है। ठेकेदारों को बड़ी राशि दी गई लेकिन छोटा इन्वेस्टमेंट दिखाया गया। शुरुआत में ही ED ने पल्स अस्पताल के निर्माण में ही 80 करोड़ से अधिक के खर्च का अनुमान जताया था जबकि इसे बनाने के लिए महज 20 करोड़ लोन लिया गया है। अब नए सिरे से अलग अलग काम करने वाले ठेकेदारों को नोटिस भेजा गया।