द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर PMLA कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि 5 दिन और बढ़ा दी। इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की। उन्होंने कोर्ट में हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने का जमकर विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हेमंत सोरेन को ईडी बेसमेंट में रख रही है। ऐसे कमरे में जहां एक भी खिड़की नहीं है। हेमंत सोरेन को न ही उन्हें सूरज की रौशनी मिल रही है और नहीं उन्हें सांस लेने के लिए सही हवा..। उनकी ओर से यह भी कहा गया है कि जहां पूर्व मुख्यमंत्री को रखा गया है वहां पाइप के जरिए हवा आती है। इतना ही आर्म्स गार्ड पूरे 24 घंटे उनकी निगरानी में रहते हैं।
5 दिन की रिमांड ईडी को मिली
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार ईडी कोर्ट में रिमांड अवधि बढ़ाने को लेकर पेश किया गया। ईडी की ओर से 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लेकिन दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को 5 दिन की रिमांड दी है। ईडी की ओर से कहा गया कि हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह ने सोरेन के साथ काफी बातचीत वाट्सएप के जरिए की है। ईडी ने लगभाग 540 पेज का वाट्सएप चैट निकाला है। जिसमें ट्रांसफर पोस्टिंग के बदले पैसे लेने की बात भी सामने आई है। इस मामले में हमें हेमंत से पूछताछ करनी है।
31 जनवरी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि सोरेन को भूमि घोटाले के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। जमीन के कथित स्वामित्व के संबंध में ईडी ने उनसे सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तारी किया था। इसके बाद PMLA अदालत ने उन्हें पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\