logo

मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ खत्म, नौकर से घर से कैश बरामदगी मामले में ED ने किया था तलब

a667.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

झारखंड सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी ने मंगलवार को तकरीबन 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की। ईडी ने उनको 6 मई को उनके पीएस के घरेलू सहायक के फ्लैट सहित अन्य ठिकानों को मिलाकर कुल 35 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बरामद की थी। आलमगीर आलम से इसी सिलसिले में पूछताछ हो रही थी। वे सुबह साढ़े 10 बजे ही ईडी कार्यालय पहुंचे थे। वे देर शाम तकरीबन साढ़े 8 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले। 

Tags - Alamgir AlamJharkhand NewsEDED Raid

Trending Now