logo

हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ LIVE : मुख्यमंत्री से पूछताछ जारी, आय के स्त्रोत और संपत्ति की मांगी जा रही जानकारी!

ed_reach.jpg

द फॉलोअप डेस्क

- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक उनसे आय के स्त्रोत और संपत्ति से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है। अधिकारी 300 सवालों की लिस्ट लेकर सिलसिलेवार ढंग से पूछताछ कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है। इस बीच ईडी ऑफिस का एक कर्मचारी 500 पेज का फाइल लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पूछताछ लंबी चल सकती है।

- 8 फाइल, 300 सवाल के साथ सीएम हाउस पहुंची है ईडी की टीम

-ED के कुछ अधिकारी फाइल लेकर सीएम आवास पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि 5 सेट फाइल लेकर ईडी अधिकारी पहुंचे है। कथिच रूप से इन फाइलों में लैंड स्कैम मामले के वो सारे डिटेल हैं जिसके बारे में ईडी के अधिकारी पूछताछ करने पहुंचे हैं।

- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान 8 गाड़ियो में सवार होकर ईडी अधिकारियों के साथ सीएम आवास पहुंचे

- ईडी के अधिकारी 20 सवालों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे हैं

- कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ शुरू

जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी अधिकारी सीएम आवास पहुंच गए है। जांच एजेंसी दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंची। ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में CM हाउस पहुंची। इनमें से 3 गाड़ियों में अधिकारी थे, जबकि 6 गाड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। ED के कुल 7 अधिकारी पूछताछ के लिए रांची पहुंचे हैं। इनमें तीन अधिकारी दिल्ली से आए हैं। पूछताछ से पहले CM हाउस में तैनात स्पेशल ब्रांच ने सभी अफसरों की जांच की। बता दें कि CRPF के जवान और ED के अधिकारी बॉडी कैमरा लगाकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। अबतक सीएम से पूछताछ शुरू हो चुकी होगी। वहीं सीएम आवास के बाहर हलचल तेज है। इधर सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। जेएमएम विधायक सीएम हाउस आने लगे हैं। कहा जा रहा है कि विधायक पूछताछ के दौरान सीएम आवास में रहेंगे। राजनीतिक सूत्रों की माने तो सीएम ने यह तैयारी इसलिए की है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो इससे पहले वह विधायकों की मौजूदगी में अहम फैसला ले सकें। 

सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास के आसपास पैनी नजर रखने के लिए 900 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी-जवान तैनात किए गए हैं। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर दो डीएसपी के साथ 4 इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। खुद DGP अजय कुमार सीएम आवास में मौजूद है। वहीं महाअधिवक्ता भी मुख्यमंत्री आवास में ही हैं।बता दें कि मुख्यमंत्री आवास से 50 मीटर दूर पार्टी के झंडा-बैनर लेकर लोग सीएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।कार्यकर्ता लगातार बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में है लेकिन पुलिस उन्हें रोककर खड़ी है।