logo

ईडी को मिली डायरी में छिपा है जमीन घोटाले का काला सच! भानु प्रताप के घर छापेमारी में हुई थी बरामद 

दस्तावेज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जमीन की खरीद बिक्रि में हुए फर्जावाड़ा को लेकर ईडी इन दिनों जांच कर रही है। हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच ईडी को बड़गााईं अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप के आवास पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज में से एक डायरी मिली है। जिसमें भानु प्रताप ने पूरा हिसाब-किताब लिख रखा है। डायरी में पैसे देने वालों का नाम भी लिखा है। भानु ने यह पैसा रजिस्टर-2 में बदलाव कर संबंधित लोगों का नाम जोड़ने के लिए लिया है। बता दें कि भानु प्रताप के घर से छापेमारी में डायरी, अंचल कार्यालय की जमीन से संबंधित दस्तावेज, 3.97 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे। मालूम हो कि यह छापेमारी 13 अप्रैल 2023 को की गई थी। जिसमें रांची के पूर्व डीसी सहित अन्य कई लोगों के ठिकानें शामिल थे। उन्हीं में से भानु प्रताप भी एक थे। 


दस्तावेजों से किया गया है छेड़छाड़ 
कर्मचारी के घर से बड़गाईं अंचल की जमीन से संबंधित वॉल्यूम नंबर-6, वॉल्यूम नंबर-7, वॉल्यूम नंबर-8, नया बड़गाईं, पुराना बड़गांई के दस्तावेज, जिला भू-अर्जन कार्यालय सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। वॉल्यूम नंबर-6 में अंचल के खाता नंबर-134 से 153 की जमीन के मूल दस्तावेज हैं। दस्तावेजों की जांच में ईडी को पता चला है कि कई जगहों से दस्तावेजों के अहम पन्ने गायब है। दस्तावेजों में कई जगहों पर छेड़छाड़ की गयी है। ओरिजिनल नाम को मिटाकर किसी दूसरे का नाम लिखने की कोशिश की गयी है। रजिस्टर-2 में कई जगहों पर जमीन मालिक का नाम ऑनलाइन कुछ और है और दस्तावेज में कुछ और है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT