logo

आज न्यायिक हिरासत में रहेंगे हेमंत सोरेन, रिमांड पर फैसला कल

जाेप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की PMLA की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान ईडी ने रिमांड की मांग की। लगभग 2 दो घंटे तक बहस चली। ईडी ने 10 दिन के रिमांड की मांग की है। रिमांड पर फैसला कल किया जाएगा। फिलहाल हेमंत सोरेन को न्यायिक हिसारत में भेज दिया गया है। आज की रात उनकी जेल में कटेगी। अब देखना होगा कि कल रिमांड पर क्या कुछ फैसाल होता है। बता दें कि बुधवार को लगभग 7 घंटे पूछताछ करने के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही वह राजभवन के लिए रवाना हो गये थे, वहां उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। जिसके बाद उन्हें ईडी के अधिकारी अपने साथ लेकर ईडी ऑफिस चले गये। जहां से आज उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच उनको कोर्ट ले जाया गया। हेमंत सोरेन को जस्टिस दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि जब हेमंत सोरेन कोर्ट में पेशी के लिए आ रहे थे उस वक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सीआरपीएफ के जवानों ने चारों तरफ से हेमंत सोरेन की गाड़ी को कोर्ट परिसर में घेर रखा था। इसके बाद वह गाड़ी से निकले और अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

2 फरवरी को याचिका पर सुनवाई
मालूम हो कि हेमंत सोरेन अब ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनके वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। दो फरवरी को मामले में सुनवाई होगी। 


वीडियो जारी किया हेमंत सोरेन ने 
ईडी द्वारा पूछताछ के संबंध में झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी से पहले का एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा, "ऐसे विषय पर मुझे गिरफ़्तार करने का फैसला सुनाया गया जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं। जाली कागज़ बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर मुझे गिरफ़्तार किया जा रहा है। आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी। हाल ही में एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं।