रांचीः
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को रिम्स से रिनपास शिफ्ट किया गया है। इन दोनों पर इस पर ईडी ने कड़ी निगरानी करने की योजना बना ली है। ईडी ने दोनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डीजीपी और अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि दोनों पर निरंतर नजर रखा जाए। पूजा सिंघल मामले में रिम्स निदेशक और पंकज मिश्रा के मामले में सीआईपी निदेशक को ईडी ने पत्र लिखा है। पत्र के जरिए दोनों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। डीजीपी नीरज सिन्हा को कहा गया है कि न्यायिक हिरासत में इलाजरत पंकज मिश्रा और पूजा सिंघल की गतिविधियों पर नजर रखा जाए।
पहले भी कर चुके हैं अस्पताल से कॉल
दरअसल यह कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि जब पंकज मिश्रा रिम्स में थे उस वक्त उन्होंने कई लोगों से फोन पर बातचीत की थी, कई लोगों से मुलाकात की थी। ऐसे में पंकज मिश्रा पर गवाहों को धमकाने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। वहीं एक खबर निकलकर यह भी सामने आई थी कि होटवार जेल में महफिलें लग रही हैं, बर्थ डे मनाया जा रहा है, आरोपी किसी से भी धड़ल्ले से मिल रहे हैं। इसलिए ईडी इसबार फूंक-फूंककर कदम रख रही है। दोनों को किसी हालत में रियायत नहीं देने का मन ईडी ने बना लिया है। बता दें कि फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर ए-11 में पूजा को भर्ती कराया गया है। ये वही कमरा है जहां इससे पूर्व भी तबियत बिगड़ने पर पूजा सिंघल को रखा गया था। बताते चलें कि फिलहाल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरेंद्र की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।