द फॉलोअप डेस्क
हैदराबाद के संगारेड्डी जिले के रामचंद्रपुरम मंडल स्थित तेलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सपत्ती विवाद के चलते एक युवक ने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आए पिता भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलपुर निवासी मल्लारेड्डी और राधिका रेड्डी (50) के 2 बेटे हैं। बड़े बेटे संदीप रेड्डी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा कार्तिक रेड्डी (26) गलत संगत में पड़ गया था। वह अकेले रहता था और शराब व ड्रग्स की लत के कारण माता-पिता से दूर हो गया था। परिवार ने उसे पुनर्वास केंद्र भेजकर सुधारने की कोशिश की। एक महीने पहले कार्तिक वापस घर लौट आया और माता को लगा कि वह बदल गया है। लेकिन कुछ ही दिनों में उसने जमीन अपने नाम करने और पैसे मांगने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।
रविवार को भी संपत्ती के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। सोमवार सुबह बहस फिर शुरू हुई और गुस्से में आकर कार्तिक ने चाकू से अपनी मां पर अंधाधुंध वार कर दिए। पिता ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट आई। राधिका रेड्डी को गंभीर हालत में नलगंडला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।