logo

नशे में धुत्त बाइक सवार ने सड़क पर खड़े लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत 

266.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र के मालसाडा वनदुर्गा के पास देर रात एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि कर्रामुंडा बिरंगा टोली निवासी गुलशन कुल्लू और कोमल डुंगडुंग सड़क के किनारे खड़े थे। इसी क्रम में ओडिसा टांगर गांव निवासी प्रिंस लकड़ा एवं विशाल डूंगडूंग नशे में धुत्त अपनी बाइक से घर लौटने के दौरान सड़क किनारे खड़े गुलशन और कोमल को बाइक से धक्का मारते हुए गिर गए। घटना में  चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की सूचना के बाद कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, जिला मीडिया प्रभारी तनवीर खान, सदर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति सदर अस्पताल पहुंचे।  

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Simdega News Simdega Hindi News 4 dead