logo

जलसंकट से निपटने के लिए पेयजल विभाग तैयारी में जुटी, खराब चापानलों की हो रही मरम्मत- डीसी

DC20.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पलामू जिला दंडाधिकारी सह डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने 27 मार्च सोमवार को समाहरणालय सभागार में पेयजल संबंधी समस्याओं के पर्यवेक्षण अनुश्रवण एवं निराकरण से सबंधित समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित पेयजल से संबंधित योजनाओं का जानकारी ली। जिले में पेयजल की समस्या को देखते हुए डीसी ने पूरे जिले में अच्छे और खराब पड़े चापानलों का सर्वे कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सभी तरह के चापानल जैसे जिला स्तर, विधायक निधि और छोटे स्कीम से बने चापानल जो फिलहाल खराब पड़ा है, उसे मरम्मति कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिले में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति को लेकर टैंकरों का मूल्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: विस-लोस चुनाव से पहले नामकुम में बनेगा EVM वेयर हाउस, नगड़ी में 2 एकड़ जमीन में शहीद सम्मान पार्क का होगा निर्माण

पेयजल से संबंधित समस्याओं का किया जा रहा निराकारण

इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिले में जलसंकट को देखते हुए पूरे जिले में खराब पड़े चापानलों का मरम्मति करवाई जा रही है। साथ ही पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकारण के लिए पेयजल विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT