logo

डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में ली शपथ

नी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
डॉ विद्युत रंजन सारंगी (वीआर सारंगी) ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है। सुबह 9:45 बजे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलायी। डॉ सारंगी 19 जुलाई 2024 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 27 दिसंबर 2023 को डॉ वीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी।


20 जुलाई 1962 को जन्मे डॉ वीआर सारंगी ने बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद उत्कल यूनिवर्सिटी के एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी ऑनर्स गोल्ड मेडल के साथ पास किया। एलएलबी के बाद उन्होंने एलएलएम की डिग्री ली। इन्होंने लॉ में पीएचडी भी की है। 


डॉ वीआर सारंगी ने वर्ष 1985 में ओडिशा हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस शुरू की। 20 जून 2013 को वह ओडिशा हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। डॉ सारंगी ने 1,52,000 से अधिक केस का निबटारा किया है. उन्होंने 1500 से अधिक रिपोर्टेड जजमेंट लिखे हैं।

Tags - Dr Vidyut Ranjan Sarangi Chief Justice of Jharkhand Jharkhand HC Vidyut Ranjan vrsarangi