हजारीबाग में पुलिस एकेडमी में बेसिक ट्रेनिंग प्राप्त 39 प्रशिक्षु डीएसपी को जिला आवंटित कर दिया गया है। इन नव नियुक्ति अधिकारियों ने 7वीं-10वी जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी। झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी को जिला आवंटित करने संबंधी पत्र जारी किया गया है। बता दें कि ये सभी डीएसपी 12 महीने आवंटित जिलो में तैनात रहेंगे जहां उनको व्यावहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
जिला प्रशिक्षु डीएसपी
पासिंग आउट परेड में शामिल हुए थे मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री मंगलवार को हजारीबाग पुलिस एकेडमी में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और परेड का निरीक्षण किया। यहां उत्कृष्ट प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आप उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह संदेश दिया कि वे फील्ड में जाकर कानून के दायरे में जनता की सेवा करें।