द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद जेल में सोमवार की देर रात जिला प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप पी जनार्दन सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। जांच टीम ने तीन मोबाइल फोन, एक चार्जर और एक एयरपॉड बरामद किए। इस दौरान जेल के विभिन्न कैदी वार्डों की तलाशी के लिए हजारों जवानों को लगाया गया। इस टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी, थानेदार, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस लाइन से महिला-पुरुष बल शामिल थे।
डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि यह मासिक रूटीन चेकिंग थी। अमन सिंह की हत्या के बाद जेल में कई बार छापेमारी की गई। पहले केवल खैनी और सिगरेट जैसी छोटी-मोटी चीजें ही मिलती थीं। इस बार मोबाइल और एयरपॉड मिलने से साबित होता है कि कैदी जेल से बाहरी दुनिया से संपर्क बनाए हुए हैं। जेल में मोबाइल फोन का अवैध इस्तेमाल जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। यह जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि जेल प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और सुरक्षा में सुधार के लिए क्या कदम उठाता है।