logo

कोडरमा : मोबाइल चलाने को लेकर दो भाई में हुआ विवाद, 8 साल के नाबालिग ने बड़े भाई को मारा चाकू, मौत

kodarma.jpg

रांची :

छोटी सी उम्र की मासूमियत, दादा-दादी, नाना-नाली की कहानियां सुनने का वह दौर अब खत्म हो गया है। बच्चे बचपन में ही मोबाइल के आदी हो रहे हैं। नशा भी ऐसा कि मोबाइल चलाने को लेकर वे जान लेने या देने पर आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के कोडरमा जिले में सामने आया है। कोडरमा के डोमचांच थाना स्थित ग्राम गैठीबाद के राणा टोला में एक नाबालिग ने मोबाइल चलाने को लेकर अपने बड़े भाई पर चाकू से वार कर दिया। गुरुवार रात मोबाइल चलाने को लेकर हुए विवाद में 8 साल के छोटे भाई ने 12 साल के बड़े भाई के पेट में चाकू से वार कर दिया। इस घटना के बाद आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए थे। मगर बड़े भाई की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने नाबालिग के शव को चुपचाप दफना दिया।

शव का होगा पोस्टमार्टम

परिजनों के छुपाने के बावजूद नाबालिग के मौत की सूचना पुलिस को मिल गई। इसके बाद एसडीपीओ अशोक कुमार राणा टोला पहुंचकर नाबालिग के परिजनों से बात की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ कि मोबाइल चलाने के चक्कर में 8 साल के छोटे भाई ने अपने 12 साल के बड़े भाई पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हुई। अब शव को निकालकर पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।