द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। हर रोज चुनाव को अच्छे से संपन्न करने को लेकर चर्चा और बैठक चल रही है। इसी कड़ी में रांची रेंज के डीआईजी ने भी चुनाव को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में रांची डीआइजी और एसएसपी ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का भी आदेश दिया। इस दौरान डीआइजी ने अधिकारियों को जरा भी संदेह होने पर हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए कहा है। बैठक में अधिकारियों से यह भी कहा गया कि अगर कोई भी अफसर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतेंगे, तो उनपर कार्रवाई होगी।