द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024- 25 के अंडर-17 मुक्केबाजी में झारखंड के मुक्केबाज देवराणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया है। झारखंड के पलामू जिले के उत्क्रमित +2उच्च विद्यालय, रत्नाग, पांडु के 11वीं के छात्र देवराणा ने दिल्ली में 9 से 15 दिसम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के अपने वर्ग के प्रीलिम्स बाउट में डी ए वी को 5-0 से, प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 5-0 से, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 5-0 से, सेमीफाइनल में उत्तराखंड को 5- 0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल में तमिलनाडु को 5-0 से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।देवराणा अपने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह मुक्केबाजी कोच अनुपम तिवारी के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग का प्रेक्टिस करते हैं। इस शानदार जीत परमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, राज्य टीम के कोच अनुपम तिवारी, मैनेजर दिगंबर और विभागाध्यक्ष एम मोदस्सर समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।