द फॉलोअप डेस्क
लोहरदगा जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जोन के डीआईजी अनुप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां और जिले के थानेदारों के साथ बैठक कर लोहरदगा में विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक 2 करोड़ रुपए के माइनिंग और नगद की बरामदगी लोहरदगा पुलिस की ओर से की गई है। जिसे लेकर डीआईजी अनुप बिरथरे ने लोहरदगा पुलिस की तारीफ कर कहा जिले में पुलिस विभाग द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। अबतक 2 करोड़ रुपए की बरामदगी की गई है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी। लोहरदगा पुलिस विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर तत्पर है और लगातार करवाई की जायेगी। इसी को लेकर लोहरदगा में आज बैठक आयोजित की गई।