द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के नए SSP एचपी जनार्दन ने कमान संभालते ही दो थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोयला तस्करों को संरक्षण देने और अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मवेशी तस्करों से सांठगांठ रखने और मदद पहुंचाने के आरोप में मैथन थानेदार विकास कुमार यादव को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई की जिले के पुलिस महकमे में चर्चा जोरों पर है।
पशु तस्करों के सिंडिकेट से सांठगांठ के कारण कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, SSP एचपी जनार्दन को मैथन थानेदार विकास कुमार यादव की पशु तस्करों के सिंडिकेट से सांठगांठ कर उन्हें खुलेआम मदद पहुंचाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद कारोबारियों को संरक्षण देने और बीते दिनों भारी मात्रा अवैध कोयला तेतुलमारी में पकड़े जाने पर सस्पेंड किया गया है। मालूम हो कि गुरुवार की देर रात तेतुलमारी थाना क्षेत्र के गंडुआ छाताटांड में अवैध कोयला डिपो पर छापामारी कर भारी मात्रा में चोरी का कोयला लदे तीन ट्रक सहित तीन तस्करों को पकड़ा गया था।
विधि व्यवस्था को लेकर की बैठक
धनबाद में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नए SSP एचपी जनार्दन ने आज समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी डीएसपी,सर्किल इंस्पेक्टर और थाना,ओपी प्रभारियों के साथ मौजूद रहें। एसएसपी के रूप में पदस्थापित होने के बाद यह पहली बैठक नए एसएसपी की है। बैठक के दौरान विगत एक साल में किए गए कार्यों और लंबित मामलों की समीक्षा के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही एक साल तक किस तरह से काम करना है उसका प्लान बनाया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\