द फॉलोअप दशक
एशिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में धनबाद के श्याम सुंदर महतो उर्फ बुलेट महतो ने दूसरा स्थान लाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल दिल्ली में मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 900 खिलाडियों ने भाग लिया था। जिसमें कोरिया के खिलाड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं दूसरा स्थान धनबाद निवासी श्याम सुंदर महतो ने दूसरा स्थान पर कब्जा जमाया। मालूम हो कि बीते कुछ सालों से झारखंड में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में युवा खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वे प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं। हालांकि बॉडीबिल्डिंग की तैयारी करना इतना भी आसान काम नहीं है। एक सफल बॉडीबिल्डर बनने के लिए कई चुनौतियों से हो कर गुजरना पड़ता है। कड़ी मेहनत और पौष्टिक खान-पान से लेकर अपनी रोजमर्रा की जीवन में अनुशासन का सख्ती से पालन करना पड़ता है।
बुलेट महतो ने जीत का श्रेय धनबाद वासियों को दिया
प्रतियोगिता में दूसरा स्थान लाने के बाद मीडिया से बातचीत में बुलेट महतो ने कहा, जीत केवल मेरी अकेले की नहीं, बल्कि पूरे देश की दुआओं के कारण मिली है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु देवी प्रसाद, दादा हराधन महतो, पिता प्रणव महतो, मां टुलु देवी, पत्नी माधुरी देवी सहित पूरे चासनाला व धनबाद वासियों को दिया है। बुलेट महतो ने कहा की वह दिसंबर में होने वाले मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेकर पहला स्थान प्राप्त करने की तैयारी कर रहे हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N