logo

JPSC की आपत्ति, रांची विवि के 3 नोटिस; फिर भी जमे हैं प्रिंसिपल साहब

WhatsApp_Image_2023-09-10_at_15_05_28.jpeg

रांची
रांची विश्वविद्यालय ने योगदा सत्संग कॉलेज, रांची के प्रिंसिपल डॉ श्याम पांडेय को पद से हटाने के लिए तीन बार नोटिस जारी किया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रिंसिपल साहब अपने पद पर जमे हुए हैं। गौरतलब है कि JPSC ने प्रिंसिपल की नियुक्ति की लेकर आपत्ति दर्ज की है और रांची विश्वविद्यालय को इस मामले में नोटिस भेजा है। JPSC की ओर से नोटिस जारी होने के बाद, रांची विवि ने योगदा सत्संग कॉलेज के  प्रिंसिपल को पहला नोटिस इसी साल 11 जुलाई को,  दूसरा नोटिस 23 जुलाई को और तीसरा नोटिस चार अगस्त को भेजा। विश्ववि्यालय की ओर से प्रेषित तीसरे नोटस में कहा गया है कि प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हटा कर विश्वविद्यालय को सूचित किया जाये। और झारखंड यूनिवर्सिटी एक्ट के नियमानुसार किसी अन्य प्रिंसिपल की नियुक्ति की जाये।

NSUI मिल चुका है सीएम से 

बता दें कि प्रिंसिपल की योग्यता की शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी की जा चुकी है। इस मामले में कोंग्रेस के विधायक अनूप सिंह के नेतृत्व में NSUI के प्रदेश सचिव रोहित पांडेय ने सीएम से मिल कर इस बाबत शिकायत की थी। इतना सब होने के बावजूद  डॉ श्याम पांडेय अब तक अपने पद पर कार्य कर रहे हैं। इस बाबत जब योगदा सत्संग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ श्याम पांडेय से जब इस बारे में पूछा गया तो  उन्होंने जवाब दिया कि मीडिया हाउस से बात करने के लिए या इस विषय पर कुछ कहने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं। अब देखना है कि जेपीएससी और रांची विवि इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। 
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N