रांची
हालांकि अब जबकि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की जेएमएम से नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है और ये माना जा रहा है कि वे कभी भी मोर्चा को अलविदा कह सकते हैं, इस बीच एक दिलचस्प खबर भी है। झारखंड में एक विभाग ऐसा भी है जो चंपाई सोरेन को अभी भी सीएम मान रहा है। इस विभाग की ओऱ से जारी प्रमाण पत्र पर चंपाई सोरेन का नाम बतौर सीएम लिखा है। ऐसे समय में जबकि वे सीएम के पद पर नहीं हैं।
ये मामला दरअसल राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से जुड़ा हुआ है। मिली खबर के मुताबिक विभाग ने ब्लड डोनेशन के लिए लगे कैंप में लोगों को जो सर्टिफिटेक जारी किया है, उसमें मुख्यमंत्री के तौर पर चंपाई सोरेन का नाम लिखा हुआ है। साथ ही आपको ये बता दें कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन इस समय दिल्ली में है। कयास लगाया जा रहा है कि आज उनकी बीजेपी के कुछ नेताओं से मुलाकात हो सकती है। हालांकि चंपाई ने कहा है कि वे निजी कारणों से दिल्ली में हैं।