द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सदन में महिलाओं के लिए सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में 75000 हजार से अधिक नौकरियों के पद रिक्त पड़े हैं। दीपिका पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु होने वाली है। उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि राज्य के महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में सश्कत कदम उठने की जरूरत है। जिससे महिलाएं आगे बढ़कर समाज में अपना मुख्य भूमिका निभा सके। वहीं, उन्होंने इसे लेकर नियमावली में प्रवाधन करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
यह भी पढ़ें: उर्दू शिक्षकों के 4401 में 3712 पद खाली, उर्दू भाषी स्टूडेंट्स को चुकानी पड़ रही कीमत- शिल्पी नेहा तिर्की
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT