logo

रांची : 11 वां वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर CCL मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन

SANGH2.jpg

द फॉलअप डेस्क

कामगारों का वेतन समझौता जल्द से जल्द लागू करने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ 27 मार्च सोमवार को सीसीएल मुख्यालय के पास सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान कोल इंडिया चेयरमैन के नाम सीसीएल के चीफ मैनेजर आईआर आलोक गुप्ता को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। जिसमें कहा कि गया कि कोल इंडिया और यूनियन के बीच 11वें वेतन समझौता में कामगारों को 19 प्रतिशत एमजीबी देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द लागू कर वेतन समझौता को फाइनल किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने की। जबकि रविंद्र नाथ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश सिंह टीनू ने किया। इस अवसर पर सीसीएल के सभी एरिया के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान  मनोज सिंह, संतोष कुमार,निर्मल सिंह,श्रीप्रसाद, जगदीश महतो, डीपी सिंह,निर्मल उरांव,गोल्टेन प्रसाद यादव, आशीष कुमार दुबे,चमन मुंडा,अशोक रविदास, विकास सिंह, दशरथ कुर्मी,मंतोष सिंह,दीपक कुमार, अजय सिंह, सुखदेव प्रसाद, विकास दुबे, अशोक शर्मा, रविंद्र नाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह टीनू मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राहुल को सरकारी बंगला करना पड़ेगा खाली, लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने जानें कितना दिया समय

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT